रायपुर. G20 सम्मलेन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले इंदिरा गांधी के बुलावे पर 100 राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष आए थे. इसमें 20 में तो कुछ लोग अब भी नहीं आए हैं. विपक्ष के नेता खड़गे को भी नहीं बुलाया गया है. यहां अभी तो सिर्फ प्रचार प्रसार का तरीका दिखाई दे रहा है. अब बैठक का क्या रिजल्ट निकलता है ये देखेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवर्तन यात्रा में भाजपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि पूरी सुरक्षा दी जाएगी. ये तो सुरक्षा दे नहीं पाए झीरम जैसी घटना हो गई. हमारे नेता शहिद हो गए. एक महीने पहले ही यूनिफाइड कमांड की बैठक कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पूरी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
भाजपा के लोग मणिपुर कब जाएंगे ?- सीएम
भाजपा के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध घटा है. तुलना करें पूर्व सरकार के दौरान या अन्य भाजपा शासित राज्यों से तो घटनाएं कम हुई है. भाजपा के लोग मणिपुर कब जाएंगे, पीड़ित परिवार से कब मिलेंगे, यह पहले बताएं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें