रायपुर.  कवर्धा में सपरिवार वोट डाला मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अपनी हार देखते ही ईवीएम पर अपना दोष मढ़ देती है. बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्नी वीणा सिंह और सांसद बेटे अभिषेक सिंह के साथ किया मतदान.

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व में मतदान किया है. जो उत्साह देख रहा हूं वह अभूतपूर्व है. बूथों में लंबी लंबी लाइन लगी है. उन्होंने कहा जो उम्मीद और विश्वास हमने तय किया था कि 65 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं.

डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा.जो रुझान दिख रहा है उसके मुताबिक कम से कम 50 सीटों में बीजेपी आगे रहेगी.  कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हार के लिए आख़िर दोष ईवीएम को ठहराते है. उन्होंने कांग्रेसियों के लिए कहा कि वे हार का कारण ढूढने में जुट गए है. कर्नाटक, पंजाब के चुनाव में जहां ईवीएम में उनके पक्ष में नतीजा आ जाता है तब उन्हें ईवीएम में दोष नजर नहीं आता. जहां जहां मशीने खराब हुई वहां उसे दुरुस्त कर लिया गया. वोट डालने के बाद तो अब दिखता है कि मतदाताओं ने किसे वोट दिया है. डॉ रमन ने ये भी कहा कि अलायंस का अस्तित्व है. निर्णायक स्थिति में है थर्ड पार्टी. यदि 6-8 फीसदी वोट का डिवीजन होता है तो इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि बस्तर में नक्सलियों की धमकी के बाद भी हमने अच्छा मतदान देखा है. जनता के आशीर्वाद और सहयोग से बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है.