कौशांबी. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी लगातार हार पर समीक्षा कर रही है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हार की समीक्षा की. साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बिल्ली के भाग छींका टूटा
दरअसल, बीजेपी अब लगातार बैठक कर लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही है. इसी कड़ी में केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राहुल-अखिलेश की जोड़ी और लोकसभा में हुए हार को लेकर कहा कि 2017 में हमने उन्हें हराया है. इस बार बिल्ली के भाग छींका टूटा है.
पेपर लीक मामले में पलटवार
केशव मौर्य ने पेपर लीक मामले पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं. बड़बोले न बनें.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्राइवर की बिगड़ी तबीयत, इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से सपा को 37 कांग्रेस को 6, बीजेपी को 33 और आजाद समाज पार्टी को 1 सीटें मिली हैं. जिसके बाद से लगातार बीजेपी बैठक कर हार की समीक्षा कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक