BPSC Protest: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और लगातार री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. री-एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए साल के अंतिम दिन यानी कि आज एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल सीएम नीतीश के दिल्ली से लौटने के बाद आज मंगलवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनसे मुलाकात की है. इस दौरान सीएम के साथ उनकी कई मुद्दों पर बात हुई.

BPSC के पास फ्री हैंड- डिप्टी सीएम

सीएम से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कोई भी फैसला लेने के लिए BPSC स्वतंत्र है. BPSC के पास फ्री हैंड है. वह तय करेगा कि छात्र हित में क्या होगा. सरकार ने बीपीएससी को खुला छोड़ा है. उन्होंने लालू-राबड़ी राज को याद करते हुए कहा कि, पिछली सरकारी सिस्टम को चलती थी, मगर हमने बीपीएससी को स्वतंत्र रखा है. वे फैसले के लिए स्वतंत्र हैं.

14वें दिन भी अभ्यर्थियों का धरना जारी

70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उधर अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है. आज (मंगलवार) 14वां दिन है. अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश कुमार से मुलाकात कराई जाए. वह दिल्ली से पटना आ गए हैं. हम लोग मिलकर उनसे अपनी बात रखना चाहते हैं. वह पूरे मामले में हस्तक्षेप करें. परीक्षा रद्द करें. जब तक निर्णय नहीं होगा तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. हम लोगों की आवाज दबाई नहीं जा सकती है. कल (सोमवार) जब हम लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिला तो उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात कराने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘BPSC अभ्यर्थियों का सबसे बड़ा गुनहगार प्रशांत किशोर’, तेजस्वी यादव ने कहा- लाठी खाने निकले थे, लेकिन सबसे पहले खुद फरार हो गए…