कुंदन कुमार, पटना। पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने आज सोमवार (28 जुलाई) को अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, विगत मानसून सत्र के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किस तरह के शब्द, किस तरह की भाषा और किस तरह के आचरण का प्रयोग किया गया। पूरा कुशवाहा समाज इसकी निंदा करता है।

सम्राट चौधरी को बाहर फेंक देगी बीजेपी

आलोक मेहता ने कहा कि, सम्राट चौधरी को भाजपा के द्वारा वही किया जा रहा है, जिस तरह से भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया। इसी तरह से सम्राट चौधरी को भी भाजपा बाहर कर देगी।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कुशवाहा यादव समन्वय की भी बात कही, जो 2024 के लोकसभा चुनाव के दरमियान भी दिखा था और आगे 2025 विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा।

लालू यादव को बताया था अपराधी

गौरतलब है कि मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिला था। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को ‘लुटेरा’ तक कह डाला, इतना ही नहीं आगे कहा कि, जिसका बाप अपराधी हो, वो क्या बोलेगा? चल हट लुटेरेते…जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादा जोर बोलोगे तो गीला हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है रे तू? RJD विधायक के साथ हुआ घुंघरु सेठ वाला किस्सा, पंचायत सचिव ने निकाल दी सारी हेकड़ी! AUDIO वायरल