Operation Sindoor: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक सशक्त बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, भारत अब किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं है और पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि, यह तो अभी ट्रेलर शुरू हुआ है. पूरी फिल्म अभी बाकी है. आने वाले दिनों में नए घटनाक्रम सामने आएंगे.

‘मानचित्र में बदल दिया जाएगा पाकिस्तान का नक्शा’

अश्विनी कुमार चौबे ने यह दावा किया कि पाकिस्तान का नक्शा अब मानचित्र से बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत साबित की है. भारत अब 56 इंच नहीं, बल्कि 156 इंच के सीने वाला राष्ट्र है. उन्होंने पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की अस्मिता को चुनौती देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, वीर हनुमान और भगवान परशुराम जैसे प्रतीकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

‘कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की नई रणनीति का प्रतीक बताया, जिसमें अब केवल प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि पहले ही आक्रामक कदम उठाए जाएंगे.उन्होंने कहा कि, भारतीय खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और हर साजिश का जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा. उन्होंने जनता से सेना और सरकार के साथ एकजुट रहने की अपील की ताकि दुश्मनों को भारत की एकता और ताकत का एहसास हो.

अंत में अश्विनी चौबे ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत न केवल आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है. कोई भी दुश्मन अब भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने बुलाई एनडीए घटक दलों की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला, दो दिनों से जारी है बैठकों का दौर

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें