रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व RTO मंत्री राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद दोबारा प्रदेशभर में आरटीओ बैरियर बंद होंगे. इसके लिए जहां तक जाना पड़ेगा इसके लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा. जो कमेंटमेंट मेरा है उसे जरूर पूरा करुंगा.

रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का सघन प्रचार अभियान जारी है. गुरुवार को मूणत ने टाटीबंध क्षेत्र के नागरिकों और ट्रांसपोर्टरों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद आरटीओ बैरियरों को बंद करने का वादा किया.

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में अवैध उगाही की बढ़ती शिकायतों के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेशभर की 16 सीमा चौकियों (बैरियर) के साथ फ्लाइंग स्क्वाड को खत्म कर दिया था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की सरकार आने के बाद इन बैरियरों को फिर से चालू कर दिया था. मूणत ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जनहित को देखते हुए बेरियर बंद करवाए थे, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में फिर आरटीओ बैरियरों को शुरू करवा दिया ताकी बैरियर में अवैध उगाही का खेल शुरू सके.

देखें वीडियो –