विकास कुमार, सहरसा. Anand Mohan on Bihar by-election: सहरसा में आज गुरुवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता किया, जहां उन्होंने राज्य की चार सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि, इस चुनाव के हार जीत से सरकार के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आनंद मोहन ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि ये चारों सीट यदि एनडीए जीत लेती है तो यह सरकार बना लेगी। एनडीए ऑलरेडी सरकार में है। इसके परिणाम से एनडीए पर कोई असर नही पड़ेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान उपचुनाव को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि, लेकिन यह चुनाव 2025 का स्वरूप तय करेगा। उन्होंने कहा, चार में से तीन सीट तो महागठबंधन का छोड़ा हुआ सीट है। सिर्फ इमामगंज ही एनडीए का था। 23 को सब कुछ सामने आ जाएगा।

बिना नाम लिए प्रशांत पर बोला हमला

आनंद मोहन ने प्रशांत किशोर का बगैर नाम लिए कहा कि, सिर्फ आंकड़ेबाजी, राजनीति का मतलब आंकड़ेबाजी नहीं होता है। आंकड़ों से यदि राजनीति होती तो जितने भी लड़के कंप्यूटर पर काम करते हैं, चार्टड अकाउंटेंट सब, आंकड़े जुटाने वाले अभी एमपी- एमएलए होते। सिर्फ पैसों के बल पर भी राजनीति नहीं होती है।

उन्होंन कहा कि, मैंने देखा जो किस तरह शिविरों की तरह शहर बसाए गए, पोर्टेबल सुलभ शौचालय, पोर्टेबल शहर घुमाएं जा रहे हैं। युवाओं को बाइक देकर दैनिक मजदूर की तरह एक राजनीति का नया ट्रेंड बिहार में शुरू किया गया है। बिहार सोशलिस्ट ओर गांधीवादियों का बिहार रहा है। गांधी जी का फोटो लेकर राजनीति के नाम पर प्रदर्शन करना बिहार की राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है।

ये भी पढ़ें- कैमूर: मातम में बदली शादी की खुशियां, कार्ड बांटकर घर लौट रहे बड़े पिता की हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

इन लोगों का दसवां अंश भी नहीं होंगे

आनंद मोहन ने आगे कहा कि, जो लोग विकल्प का ख्वाब पालते हैं। मै कहना चाहता हूं, जो विकल्प देने आए थे इस बिहार में। उपेन्द्र कुशवाहा भी निकले थे, पप्पू यादव भी निकले थे, चिराग पासवान भी निकले थे, नागमणि भी निकले थे, ओवेशी भी निकले थे। ये सारे लोग जिनका मैंने नाम गिनाया। इनके सामने तो इसमें से कोई ऐसा नहीं होंगे जिनका यह दसवां भी अंश होंगे। राजनीति में, जनाधार में या किसी भी मामले में दशांश हो।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों का आतंक: दिनदहाड़े युवक को मारी चार गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत