दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी ने कहा कि मुझे महाराष्ट्र सरकार द्वारा क्वॉरंटीन नहीं किया गया बल्कि पूरी जांच प्रक्रिया को ही क्वॉरंटीन किया गया है।
आईपीएस अफसर ने महाराष्ट्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उसने पूरी जांच प्रक्रिया को बाधित किया है। विनय तिवारी ने क्वॉरंटीन से छुट्टी पाने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि बृहन्मुंबई नगर पालिका यानि बीएमसी ने काफी दबाव के बाद क्वॉरन्टीन सेंटर में रखे गए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को अपने गृह राज्य लौटने की इजाजत दे दी है।
दरअसल, पटना के एसपी विनय तिवारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उनकी पार्टनर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में मुम्बई पहुंचे थे। जहां पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें 15 अगस्त तक के लिए बीएमसी ने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया था। इस मामले में काफी बवाल के बाद बैकफुट पर आए बीएमसी ने तिवारी को अपने गृह राज्य लौटने की अनुमति दे दी।