Bihar Politics: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल की है, जिसके बाद से बिहार में एनडीए नेताओं उत्साह अपने चरम पर है और दल के सभी नेता प्रदेश में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. एनडीए दल के नेताओं की ओर से यह नारा दिया जा रहा है कि, दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है.

दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता यह कह रहे हैं कि बिहार पर दिल्ली की जीत का कोई असर नहीं पड़ेगा, यहां की परिस्थितियां अलग हैं. फिलहाल दोनों गठबंधन दलों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘राजद का सूपड़ा साफ होना तय’

ANI से बातचीत के क्रम में राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि, बिहार का समीकरण और बिहार की जमीनी स्थितियां निसंदेह देश के दूसरे राज्यों से अलग हैं. हर राज्य की परिस्थिति अलग होती है, लेकिन सबसे बड़ी जो सच्चाई है कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ होना तय है. लोकसभा चुनाव में हमने बिहार में 30 सीटें जीती हैं. उपचुनाव में भी चारों की चारों सीटें एनडीए ने जीती हैं, जबकि आरजेडी और उनके साथी दलों की वहां सिटिंग थी फिर भी वहां वे अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा पाए.

225 सीटें जीतने का लक्ष्य

जदयू नेता ने आगे कहा कि, 2010 से बेहतर हालात आज एनडीए के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव में जो हमने 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है उसे हासिल करने में हमें कोई कठिनाई नहीं होगी. जनता का आशीर्वाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है और एनडीए को इसका लाभ मिलेगा.

इलेक्शन नहीं सलेक्शन होगा- केसी त्यागी

वहीं, जदयू नेता केसी त्यागी ने भी बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया है. पीटीआई से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि, बिहार में इलेक्शन नहीं, सलेक्शन होगा. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन वर्तमान में मौजूद नहीं है. इसकी भविष्यवाणी जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन छोड़ने के समय कर चुके थे. यह केवल गलाकाट प्रतियोगिता है.

ये भी पढ़ें- बिहार को जल्द मिलेगी दो नए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!