राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री सकलेचा ने कहा कि सरकार अभी 80 प्रतिशत ब्यूरोक्रेसी से ही चलती है.
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह के बिगड़े बोल, कहा- कलेक्टर तुम्हारी औकात क्या है, जो…
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आप डिनाय करें, शिकायत करें, जो मर्जी है वो करें, लेकिन कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी के बीच से ही रास्ता निकलाना होगा.
वहीं मंत्री सकलेचा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार अफसरशाही की सरकार है, तानाशाही की सरकार है. मंत्रिमंडल के सदस्य कहते आए हैं, अफसर नहीं सुनते. उन्होंने कहा कि मंत्री के बयान से अब साफ जाहिर भी हो गया है. सिर्फ वहीं काम होता है जो मुख्यमंत्री चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें ः सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फाइनेंस एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप