कुंदन कुमार/पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर बाहर निकल कर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का एलान किया है. वहीं, पप्पू यादव ने विपक्ष की सभी पार्टियों को भी इस बंद के समर्थन में आमंत्रित किया है. 

‘हम चलने को तैयार है’

वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी आयेंगे, तो उनके नेतृत्व में हम चलने को तैयार है. वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी को इस आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रण किया है. जुम्मा जुम्मा 3 दिन हुए हैं, उन्हें राजनीति में आए हुए और वह इस तरह की बड़ी बातें करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती