कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार आ रहे हैं, जिसके सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं जानता. आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश से गरीबी मिटाकर समता मूलक समाज बनाने की कल्पना की थी, लेकिन कांग्रेसियों ने हमेशा से बाबा साहेब के सपनों को चकनाचूर किया और अपमानित किया.
ममता सरकार पर बोला हमला
मुर्शिदाबाद में हुई घटना पर उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार और ममता बनर्जी वहां हिंदुओं को अपमानित कर रही हैं, प्रताड़ित कर रही हैं. जिस प्रकार से तुष्टिकरण की नीति अपना रही हैं मुर्शिदाबाद ही नहीं बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं को सताया जा रहा है, मारा जा रहा है, उनकी हत्या हो रही है, उनकी प्रतिष्ठा लूटी जा रही है, संपत्ति जलाई जा रही है. आज वोट के कारण ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में प्रताड़ना कर रही है. जनता उनको सबक सिखाएगी. बिहार से सटा हुआ बॉर्डर है. बिहार की जनता भी इसे देख रही है और कांग्रेस समर्थन दे रही है. बिहार में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
‘बिहार कितना बदनाम था’
तेजस्वी यादव ने शराब घोटाले को लेकर के कहा है कि सरकार मिली हुई है, जिस पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी का लाभ बिहारवासियों को मिला है, जिससे हमारी मां-बहने, पूरा परिवार और बच्चे प्रभावित होते थे. आज कुप्रभाव से फायदा मिला है. तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार और नरसंहार के रिकॉर्ड बनाने वाले उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार कितना बदनाम था, सब जानते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें