नई दिल्ली। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को न्यूमोकोकल टीके की तीनों डोज बच्चों को मुफ्त लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विगत दिवस पश्चिम विहार स्थित पालीक्लीनिक से न्यूमोकोकल टीका लगाने की शुरुआत की.

दिल्ली में अब तक 12 बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण किया जाता था, लेकिन अब से इन सभी केंद्रों पर निमोनिया के लिए न्यूमोकोकल टीके की तीनों डोज बच्चों को मुफ्त में लगाए जाएंगे. इसकी शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर साल निमोनिया के कारण कई बच्चों की मृत्यु हो जाती है, पर अब ऐसा नहीं होगा. यह टीका दिल्ली के छह सौ केंद्रों पर बच्चों को मुफ्त में लगाया जाएगा. ये टीका काफी महंगा है. निजी अस्पतालों में यह टीका 1,500 से छह हजार रुपए में लगाया जाता है.

टीकाकरण विशेषज्ञों ने बताया कि न्यूमोकोकल टीके की बच्चों को तीन डोज लगाई जाती है, पहला टीका डेढ़ माह के अंतराल पर, दूसरा टीका साढ़े तीन माह और तीसरा टीका नौ माह के बाद लगाया जाता है. यह टीका मैनिनजाइटिस, बैकिटरिमिया नामक बीमारी से भी बचाता है. टीके की एक वायल से पांच बच्चों का टीकाकरण संभव है. एक बार वायल खुलने के बाद वह 28 दिन तक सुरक्षित रहता है.

बता दें कि निमोनिया बच्चों के लिए खतरा है. दिल्ली सरकार ने निमोनिया का टीका सभी सरकारी केंद्रों पर मुफ्त शुरू कर बच्चों के साथ उनके माता-पिता के लिए भी बहुत बड़ा कदम उठाया है. कोरोना महामारी में सरकार बच्चों के टीकाकरण पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.