दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि महिलाओं, बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाये जायें। अब यूपी में अगर कोई भी महिलाओं से छेड़खानी करते पकड़ा जाता है तो उसके पोस्टर शहर के चौराहों पर लगाए जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने आदेश में कहा है कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ उस घटना के लिए जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि योगी सरकार इसी तरह का कदम नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान भी उठा चुकी है।