पंजाब के जालंधर में डीएसपी दलबीर सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसपी दलबीर सिंह हत्याकांड में पुलिस ने लांबड़ा निवासी ऑटो चालक विजय को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक डीएसपी विजय के ही ऑटो में बैठकर घर को निकले थे। वर्कशॉप चौक के पास स्थित शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जांच में यह भी सामने आया है कि डीएसपी दलबीर सिंह दयोल ने वर्कशाप चौक के पास स्थित मामे के ढाबे पर नॉनवेज खाया था। ऑटो चालक वहां पर भी उनके साथ था। शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सामने आया है कि डीएसपी ने अपना रिवॉल्वर ऑटो चालक को पकड़ा रखा था।
गाली देने पर की हत्या
वर्कशाप चौक से ऑटो चालक डीएसपी को लेकर चला। नशे में डीएसपी ने ऑटो चालक को गाली दी। यह चालक को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने डीएसपी की रिवॉल्वर से ही माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी।
एक जनवरी को जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर के पास अर्जुन आवार्डी डीएसपी दलबीर सिंह का शव मिला था। वे अपने दोस्तों के साथ नए साल पर पार्टी करने गए थे। इसके बाद डीएसपी दलबीर सिंह का शव बल्टन पार्क वाली रोड पर मिला था। पर्स से उनकी पहचान हुई थी। उनके माथे पर गोली मारकर हत्या की गई थी।
- ‘मेरी जान को खतरा है’, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता की धमकी से डर के साए में जी रहीं विधायक नसीम सोलंकी, CM योगी से मांगी सुरक्षा
- किसान आंदोलन : 48 घंटा में पानी भी नहीं पचा पा रहे डल्लेवाल… लगातार हो रही सेहत नाजुक
- पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, UPSC फ्रॉड मामले में 14 फरवरी तक गिरफ्तारी पर लगी रोक
- क्षेत्रीय कैंसर संस्थान ने रचा इतिहास: डॉक्टरों ने पाइपेक पद्धति से किया पेट की झिल्ली के कैंसर का सफल उपचार, ओडिशा की महिला को मिला नया जीवन
- Bihar News: नीलगाय से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान