रिपोर्ट- सतीश चांडक, सुकमा। जिला पुलिस बल और एसटीएफ ने सयुक्त रूप से जंगल मे दबिश देकर भारी मात्रा में विष्फोटकों के साथ ही कई सामग्रियां बरामद की। जब्त किए गए सामग्री में चाइनीज बम, देशी बम, ऐरो बम बरामद किया गया।
नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई को जिला पुलिस बल और एसटीएफ की सयुक्त पार्टी केरलापाल से गोगुंडा के लिए निकली। ऐसी सूचना मिली थी कि उस इलाके में केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सलियों ने केम्प किया है। सूचना के बाद दंतेवाड़ा से भी फोर्स मौके के लिए रवाना हुई थी लेकिन वह वापस चली गई।
इधर संयुक्त पार्टी को गोगुंडा एरिया के रावपारा, खुंदूसपारा के पास जंगल मे कुछ रास्ता दिखाई दिया। जब वहां फोर्स पहुंची तब उन्हें वहां छोटी सी गाड़ी नजर आई। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ ही कई अहम दस्तावेज भी मौजूद थे। फोर्स ने सभी को जब्त कर लिया है। जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनमें केरलापाल एरिया कमेटी की कई अहम जानकारियां मौजूद है। इसके साथ ही फोर्स ने पास में स्थित नक्सली कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया। वहीं फोर्स की जानकारी मिलते ही वहां से नक्सली भाग निकले। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ भी मौजूद थे।
ये सामग्री हुई बरामद
भरमार बंदूक 2 नग, देशी ग्रेनेड 8 नग, तीर बम 13 नग, डेटोनेटर 1200 नग, विस्फोटक सामग्री 4 किलो, रेडियो 2 नग, कैमरा फ़ैलेश, काली वर्दी, पोच, कोडेक्स वायर 3 बंडल समेत नक्सली साहित्य बरामद हुआ।