हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 दिन पहले हुए नंदन स्टील कंपनी के सुपरवाइजर से 26 लाख की धोखाधड़ी मामले में पुलिस का बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कंपनी के स्टॉफ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक को यूपी और दो को रायपुर के आसपास के इलाके से ही पकड़ा गया है. स्टॉफ ने पूरी वारदात की प्लानिंग बनाई थी. दोपहर 12 बजे एसएसपी आरिफ शेख मामले का खुलासा करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ठगी मामले में उस दिन घटना में शामिल आरोपी के पास कैश होने की संभावना है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार मास्टरमाइड स्टॉफ को पता था कि सुपरवाइजर कब-कब कारोबारी के यहां पैसे छोड़ने जाता था. उसने यूपी से गिरफ्तार हुए एक आरोपी के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई थी. कुछ दिन तक रेकी भी की इसके बाद बाहर से घटना करने के लिए दो लोगों को बुलाया था.
सीटीवी फुटेज और मिले सबूतों के चलते पुलिस आरोपियों तक पहुंची. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद शहर से होते हुए भागे थे. वारदात करने के बाद आरोपी तीन चार दिन तक शहर में रुके हुए थे. इसके बाद पकड़े जाने के डर से वो भाग निकले. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें से एक आरोपी उस ठगी में शामिल था. एक और आरोपी जो घटना में शामिल था जिसके पास ठगी की रकम होने की संभावना है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.