दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से अगवा किए गए तीन महीने के मासूम को पुलिस ने सिर्फ 18 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के खेतड़ी से गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने बच्चे को इसलिए किडनैप किया क्योंकि उसके एक रिश्तेदार के यहां बेटा नहीं था और उसने आरोपी से लड़का लाने को कहा था।
ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा, दिल्ली MCD को हुआ 312.5 करोड़ का घाटा
ट्रेन में रची गई साजिश
मामला 19 अगस्त का है। शिकायत के अनुसार चेन्नई की रहने वाली एक महिला अपने रिश्तेदार से मिलने दिल्ली आ रही थी। ट्रेन में उसकी मुलाकात आरोपी जितेंद्र कुमार से हुई। आरोपी ने दो घंटे तक बातचीत कर महिला का विश्वास जीता। दिल्ली पहुंचने के बाद वह महिला को कपड़े की दुकान पर ले गया और 150 रुपये देकर बच्चे के लिए कपड़े खरीदने को कहा। इसी बहाने वह नवजात को लेकर फरार हो गया।
CM रेखा गुप्ता की हमले के बाद पहली तस्वीर, दिल्ली के सभी सांसदों के साथ चाय पर की बातचीत
100 CCTV कैमरे खंगाले, AI से मिली मदद
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की। करीब 100 CCTV फुटेज खंगाले गए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की मदद से आरोपी की पहचान की गई। उसकी लोकेशन राजस्थान के खेत्री में मिली। दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया और बच्चे को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया।
नए विधेयक पर मनीष सिसोदिया का तीखा हमला, कहा- ‘तो फिर जेल भेजने वाले PM-CM को भी हो सजा’
रिश्तेदार के कहने पर की थी वारदात
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने उससे लड़का लाने के लिए कहा था, क्योंकि उनके यहां बेटा नहीं था। लालच में आकर उसने किडनैपिंग की योजना बनाई और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक