स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों का टीम इंडिया और टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करने का सिलसिला जारी है, टीम इंडिया के खिलाड़ी रिषभ पंत की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जमकर तारीफ की है।
माइकल वॉन ने रिषभ पंत को लेकर कहा है कि पंत ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अंतर पैदा करेंगे। वॉन ने पंत को लेकर कहा, वह बेन स्टोक्स के साथ सबसे मजेदार क्रिकेटर हैं, जिसे खेलता हुआ देखकर मजा आता है। जब पंत बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तो मैं मैच देखता हूं। अगर वो जिस एनर्जी और मजे के साथ खेल रहे हैं, वैसे ही खेलते रहते हैं, तो वो लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रह सकते हैं।
पंत की सहवाग से तुलना
उन्होंने आगे कहा कि वीरेंद्र सहवाग ऐसे बल्लेबाज थे, जो विरोधी गेंदबाजों के अंदर डर भर देते थे, पंत नंबर छह पर जब खेलने आते हैं, तो उनके अंदर भी वही काबिलियत नजर आती है। वह कुछ मौकों पर कम स्कोर बनाकर खराब शॉट पर आउट हो सकते हैं, लेकिन वो आपको मैच भी जरूर जीत कर देंगे।
गौरतलब है कि रिषभ पंत की पहले भले ही लोग आलोचना करते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे में रिषभ पंत ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, और मैच विनिंग पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई उसके बाद उनके फैंस ही नहीं बल्कि पूरा वर्ल्ड क्रिकेट की तारीफ के कसीदे गढ़ रहा है।