बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए भी काफी अहम रहने वाली है. इस बीच भारत के लिए एक बुरी खबर समने आई है, टीम के स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच से वह बाहर भी हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. उन्हें पर्थ में इंडिया ए के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी है. उन्हें काफी दर्द में देखा गया और आगे के स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद पता चला है कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण उनके 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की संभावना है.
गिल को ठीक होने में लग सकते है 14 दिन
बता दें कि अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद किसी से नियमित नेट सेशन शुरू करने की उम्मीद की जाती है. ऐसे में एडिलेड में दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा, इसलिए संभावना बनी हुई है कि वह उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे.
रोहित के खेलने में संशय, इधर लगातार खिलाड़ी हो रहे चोटिल
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने है और इस समय वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे है. जिसके चलते कप्तान शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. इस बीच खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की ख़बरों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है.
गिल से पहले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी 14 नवंबर को वाका में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लगी थी. इस दौरान वह कुछ असहज दिख रहे, हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. वहीं, केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल को 15 नवंबर को सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी. जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी नहीं की थी. विराट कोहली भी चोट की चिंता से परेशान थे, लेकिन स्कैन के बाद उन्हें बिल्कुल ठीक पाया गया था.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
मैच क्रम | मैच | तारीख |
---|---|---|
पहला टेस्ट | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 22-26 नवंबर |
दूसरा टेस्ट | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 6-10 दिसंबर |
तीसरा टेस्ट | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 14-18 दिसंबर |
चौथा टेस्ट | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 26-30 दिसंबर |
पाँचवां टेस्ट | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 3-7 जनवरी (2025) |
प्रैक्टिस मैच | प्राइम मिनिस्टर-11 बनाम भारत-ए | 30 नवंबर-1 दिसंबर |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें