नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने गुरुवार को अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला किया. इस हमले में कांधार प्रांत के पुलिस चीफ, गवर्नर और इंटेलीजेंस चीफ मारे गए है. हमले में अमेरिकन कमांडर जनरल ऑस्टिन एस. मिलर बच गए जबकि दो अमेरिकी सैनिक सहित 12 लोग घायल हो गए. तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
तालिबान ने हमले के बाद बयान जारी कर कहा है कि उनका निशाना जनरल मिलर और पुलिस चीफ जनरल राजेक थे. चुनावों के मद्देनजर कंधार के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही थी, तभी अचानक से गोलियां बरसने लगीं. इस हमले में कंधार पुलिस चीफ जनरल राजेक, गवर्नर जलमई वेसा और प्रांत के इंटेलीजेंस चीफ जनरल अब्दुल मोमिन मारे गए. हमले में अमेरिकी जनरल मिलर बच गए जबकि दो सैनिक घायल हो गए, अमेरिका ने भी मिलर के सुरक्षित बचने की पुष्टि की है.
We stand in solidarity with the brave people of Afghanistan in fighting terrorism imposed on them: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 18, 2018
हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम अफगानिस्तान के बहादुर लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.