इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त प्रांत बलूचिस्‍तान के बंदरगाह शहर ग्‍वादर में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिए जाने की खबर है. फकीर कॉलोनी ब्रिज के पास एक चीनी कंपनी के वाहन को आतंकियों ने निशाना बनाया है. इस बारे में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

इस आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आत्मघाती दस्ते माजिद ब्रिगेड ने ली है. बीएलए का दावा है कि ग्वादर में हमले में उसने चार चीनी नागरिकों और पाकिस्तानी सेना के नौ कर्मियों सहित 13 को मार डाला. बीएलए की मजीद ब्रिगेड की तरफ से ये हमले हुए हैं.

शहर को हाईअलर्ट पर रखा

स्थानीय रिपोर्ट्स पर अगर यकीन करें तो सुरक्षाबल पिछले करीब दो घंटे से ज्‍यादा समय से अज्ञात हमलावरों के साथ गोलीबारी में लगे हुए हैं. अभी तक घायलों की संख्‍या के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने शहर को हाई अलर्ट पर रखा है. शहर से किसी के भी निकलने और दाखिल होने पर बैन लगा दिया है.

चीन ने नागरिकों को दी सलाह

हमले के बाद पाकिस्तान में चीनी वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक अपने घरों के अंदर ही रहने के आदेश जारी किए हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से दो हमलावरों की तस्वीरें जारी की गई हैं. अस्पताल और स्थानीय सूत्रों ने भी हमले में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.