यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश में लगभग 15 करोड़ रुपए के धान की बड़ी चोरी (Big Steal) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धान (Paddy) की चोरी ओपन कैप से हुई है। गो ग्रीन कंपनी (Go green company) के कर्मचारियों ने धान चोरी होने की सूचना थाने में दी है। मामला वर्ष 2020- 21 का है। (State Warehouse)

जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत मझगवां ओपन कैब एवं रीठी थाना क्षेत्र के रीठी ओपेन कैप का मामला है। लगभग 15 करोड़ कीमती की धान (36 हजार बोरियां) मझगवां ओपन कैप से चोरी हुई है। 40 हजार बोरी रीठी ओपन केव से चोरी हुई है। कुल 76 हजार बोरी धान की कीमत 1950 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से लगभग 14 करोड़ 82 लाख कीमत आंकी गई है।

Read More: फेसबुक फ्रेंड की गंदी करतूत: फर्जी ID बनाकर पहले नाबालिग से की दोस्ती, फिर दुराचार कर बना लिया अश्लील VIDEO

बताया जाता है कि कैप स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन एसडब्ल्यूसी (swc) का है। गो ग्रीन कंपनी ने ओपन कैंप को किराए पर लिया है। धान चोरी होने के संबंध में गो ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने थाने में सूचना दी है। धान चोरी होने से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। करोड़ो रुपये की धान चोरी मामला सामने आने के बाद स्टेट वेयर हाउस के जिला प्रबंधक ने कहा कि कैप में रखा धान हमारे अंडर में नहीं है। कैप में रखे धान की जिम्मेदारी गो ग्रीन कम्पनी की है।

Read More: MP Weather: प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, नौगांव में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री तक पहुंचा, ग्वालियर चंबल संभाग में पाला पड़ने का अलर्ट

Read More: ‘कलेक्टर-एसपी ‘दलाल’ की तरह कर रहे काम’: फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल, कहा- गृह मंत्री के इशारे पर पुलिस कर रही गुंडागर्दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus