BIG Train Accident : पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन (Hazara Express) की बोगियां पटरी से उतरी गई हैं. इस हादसे में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घयलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सभी का रेस्क्यू किया हजा रहा है. यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी तभी या हादसा हुआ. ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है.
रेलवे मंडल अधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की है कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है. वहीं, पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें