प्रतीक चौहान. रायपुर. बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल के पास आज बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में मालगाड़ी के 4 इंजन आपस में टकरा गए, जिसमें 1 ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल बताए जा रहे है. इस हादसे के बाद बिलासपुर-हावड़ मेन लाईन पूरी तरह से प्रभावित है. जहां हादसा हुआ है वहां तीनों लाइन में मालगाड़ी के इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए है, जिन्हें ट्रैक से हटाने का काम शुरू हो चुका है. रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर 1072 भी जारी किया है, जिसमें यात्री फोन कर अपनी ट्रेन के संबंध में जानकारी ले सकते है.
ये 10 ट्रेनें हुई रद्द
- बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
6.अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.
पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां
1.दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.
गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां
1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द.
2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द
3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग
क्या कहा सीपीआरओ ने
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- BREAKING: 8 साल के बच्चे पर भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबने से मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
- मैसेज बना मुसीबत! IIT कानपुर की छात्रा से ACP करता था अश्लील बातें, अब कानून के रखवाले पर कसेगा कानून का शिकंजा?
- PRSI 46th National Conference: पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक का हुआ सम्मान, रायपुर चैप्टर के सदस्यों को मिला अवार्ड
- स्पोर्ट्स टीचर ने छात्रा को घर बुलाकर की छेड़छाड़, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई अर्थदंड सहित 12 साल की सजा
- ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़: फर्जी तरीके से शादी करवा कर दूल्हे को लूटने वाला सरगना और उसकी पत्नी चढ़ी पुलिस के हत्थे, जानें कैसे देते थे झांसा