
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा और पुष्पा 2 को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. जिसके बाद से फैंस इस सीरीज के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने पुष्पा-3 (Pushpa 3) को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

बता दें कि पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर रविशंकर ने फिल्म की सक्सेस पर भी खुशी जाहिर करते हुए इसके तीसरे पार्ट यानी पुष्पा-3 (Pushpa 3) के बारे में बता दिया है. फिल्म निर्मात रविशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अल्लू अर्जुन के पास अभी दो फिल्में हैं, जिनमें से पहली फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और दूसरी फिल्म त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इसके अलावा पुष्पा-2 के डायरेक्टर सुकुमार खुद भी रामचरण के साथ अगली फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं. ऐसे में सुकुमार और अल्लू अर्जुन के फ्री होनें पर इस पुष्पा-3 (Pushpa 3) पर काम शुरू किया जाएगा. खबर है कि ये फिल्म साल 2028 में रिलीज हो सकती है.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
तगड़ा हुआ है मुनाफा
बता दें कि भारतीय सिनेमा में पुष्पा द राइज (Pushpa: The Rise) ने 267.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 350.1 करोड़ रुपए बटोरे थे. इसके बाद पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2: The Rule) ने भारतीय सिनेमा पर 1234.1 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1742.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक