Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। मतदाता सूची का प्रकाशन SIR प्रक्रिया के तहत पूरा हो चुका है और अब आयोग चुनावी कार्यक्रम तय करने की तैयारी में जुटा है। बता दें कि इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

त्योहारों के बाद होगा चुनावी रण

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि चुनावी तारीखें धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए तय की जाएंगी। यानी दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा होगी, जबकि मतदान छठ पूजा के बाद कराया जाएगा। संभावना है कि नवंबर महीने में वोटिंग होगी और 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना पूरी कर ली जाएगी। साथ ही आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि 22 नवंबर की डेडलाइन से पहले बिहार में चुनावी प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी।

पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल

चुनावी शंखनाद से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर लगातार जारी है। रैलियां, जनसभाएं और संगठन की समीक्षा बैठकें लगातार हो रही हैं।

बिहार का चुनाव हर बार की तरह इस बार भी दिलचस्प होने वाला है। एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने खड़े हैं। कहा जा रहा है कि एनडीए में सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है। किसी भी समय इसका आधिकारी ऐलान हो सकता है।

जदयू को 102 तो ,बीजेपी को मिली 101 सीट!

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक सीटों पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लड़ेगी। बिहार की 243 सीटों में जेडीयू को 102 सीटें दी गई हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी इस बार 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 20 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 10-10 सीटें दी जाएंगी। एक-दो सीटें आगे-पीछे हो सकती हैं। वहीं, महागठबंधन की बात करे तो सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2020 चुनाव के परिणाम की बात करे तो 243 सीटों में एनडीए को 126 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली थी। एनडीए में बीजेपी 74, जदयू 43, हम 4, वीआईपी मुकेश सहनी 4 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली थी। वहीं, महागठबंधन की बात करें तो राजद 75, कांग्रेस 19, और लेफ्ट को 16 सीट पर जीत मिली थी। इसके अलावे एआईएमआईएम 5, एलजेपी 1 और बीएसपी को 1 सीट पर जीत मिली थी। इसबार LJP(R) एनडीए में है।

ये भी पढ़ें- लोकलुभावन घोषणाओं का पिटारा… नीतीश की राजनीति में यू-टर्न क्यों? क्या यह महागठबंधन और प्रशांत किशोर के दबाव का नतीजा है?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें