स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला जो कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है मेलबर्न में जारी है जहां तीन दिन का खेल भी खत्म हो चुका है, और भारतीय टीम मजबूत पोजीशन पर है लेकिन सीरीज के पहले टेस्ट मैच और दूसरे टेस्ट मैच दोनों में जो एक कमजोर कड़ी टीम इंडिया में नजर आई, टीम की सलामी जोड़ी, जो कि बड़ी साझेदारी नहीं कर पा रही है, टीम की सलामी जोड़ी अच्छा स्कोर नहीं कर रही है अच्छी शुरुआत नहीं दे रही है जिसकी वजह से भारतीय टीम और बड़ा स्कोर नहीं कर पा रही है, हालांकि सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में युवा शुभमन गिल मौका मिला था उन्होंने पहली पारी में ही 45 रन की अच्छी पारी भी खेली लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके लेकिन दूसरे छोर से मयंक अग्रवाल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

पहले टेस्ट मैच में भी मयंक अग्रवाल कुछ खास नहीं कर सके थे और अब दूसरे टेस्ट मैच में भी मयंक अग्रवाल पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं, ऐसे में अब हर किसी की नजर रोहित शर्मा की वापसी पर लगी है कि आखिर रोहित शर्मा कब वापस होंगे तो रोहित शर्मा को लेकर अच्छी खबर है कि रोहित शर्मा बुधवार को मेलबर्न में टीम के साथ जुड़ जाएंगे हालांकि इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का पांचवा दिन होगा और जिस तरह की मैच की स्थिति नजर आ रही है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि मैच चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा और मैच में भारत की पोजीशन है फिलहाल तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजबूत ही नजर आ रही है।

दरअसल रोहित शर्मा 14 दिसंबर को आस्ट्रेलिया के लिए भारत से रवाना हुए थे लेकिन नियमों के मुताबिक जब तक वह 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा नहीं कर लेते तब तक वो टीम का हिस्सा नहीं हो सकते रोहित शर्मा इस समय सिडनी में है और उनका क्वॉरेंटाइन पीरियड 29 दिसंबर को पूरा होने वाला है इससे पहले बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से निवेदन किया था कि रोहित को मेलबर्न में क्वॉरेंटाइन किया जाए भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है वैसे तो तीसरा मैच सिडनी में आयोजित होना प्रस्तावित है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिडनी में होने वाला यह मैच मेलबर्न में होना लगभग तय है। फिलहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

बहरहाल सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अगर रोहित शर्मा की वापसी प्लेइंग इलेवन में हो जाती है तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत अच्छी खबर है वजह है टीम इंडिया अभी भी इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, और इस सीरीज में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी अबतक रनों के लिए जूझती ही नजर आई है, ऐसे में रोहित शर्मा का टीम से जुड़ना आने वाले मैच के लिए जो कि टेस्ट सीरीज के दो मैच बाकी हैं उसके लिए अच्छी खबर है।