स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 क्रिकेट के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए आज दुनिया भर में कई बड़े-बड़े लीग आयोजित किए जा रहे हैं. इस लीग में विभिन्न क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) देश के बाहर विदेशी टी20 लीग में अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं देता है. बीसीसीआई ने एक बार फिर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेटर सऊदी अरब टी20 लीग में हिस्सा नहीं लेंगे. कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक कई भारतीय खिलाड़ी कथित तौर पर दुनिया के सबसे बड़ी लीग टी20 सऊदी लीग में खेलेंगे.
बता दें कि, बीसीसीआई किसी भी बाहरी लीग के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगा. इससे पहले सऊदी अरब सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीम मालिकों से बातचीत की थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी एक लीग में शामिल होंगी जिसे सऊदी अरब सरकार कथित रूप से आयोजित कर रही है. इसमें आगे बताया गया है कि बीसीसीआई विदेशी लीगों के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने की अपनी नीति को कथित रूप से बदल देगा.
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज करने का सवाल ही नहीं उठता. वास्तव में, प्रश्न का आधार ही गलत है. एक नीति है और हम उस पर टिके रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, खाड़ी देश पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ चर्चा कर चुका है, हालांकि आईपीएल के 10 टीमों के मालिकों में से छह के अनुसार वे तेल समृद्ध खाड़ी देश के प्रस्ताव से अनजान थे. आईपीएल के मालिक पूरी तरह से और खुले तौर पर सभी सूचनाओं का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि यह एक व्यावसायिक पहल है.
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक