अभिषेक राज, गया. Dalai Lama: बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा इस बार दिसंबर महीने में बोधगया आएगें या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. तकरीबन पिछले एक दशक से बौद्ध धर्म गुरू का आगमन दिसंबर महीने में बोधगया में होता रहा है. दिसंबर के महीने में बोधगया आगमन और प्रवास के दौरान बौद्ध धर्म गुरू का टीचिंग कार्यक्रम होता रहा है, जिसमें शामिल होने विश्व भर से बौद्ध धर्मावलंबी आते रहे हैं.

पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू

इस वर्ष पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय स्थली भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया में देश और विदेश से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. किंतु इसके बीच अभी तक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन का कोई शेड्यूल नहीं आया है, जिसे लेकर उनके आगमन को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि, इसके बीच बौद्ध धर्म गुरू के संबंध में पूरी जानकारी रखने वाले तिब्बती मंदिर के संचालक आम जी बाबा ने बड़ा अपडेट दिया है.

तो संभव नहीं हो सकेगा दलाई लामा का आगमन

तिब्बती मंदिर के संचालक आम जी बाबा ने बताया कि, 15 दिसंबर तक शिड्यूल आ सकता है. यदि 15 दिसंबर की तिथि तक शिड्यूल नहीं आता है, तो फिर परम पावन बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया आगमन और प्रवास संभव नहीं हो सकेगा.

उन्होंने बताया कि, फिलहाल हम सभी लोग बड़ी अपेक्षा से परम पावन दलाई लामा जी के बोधगया आगमन का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी हो, कि पिछले कई वर्षों से बौद्ध धर्म गुरु दिसंबर के महीने में बोधगया प्रवास करते रहे हैं. उनके आगमन के बाद बौद्ध धर्मावलंबियों की भीड़ बोधगया में पट जाती है.

एक दशक से आ रहे हैं दलाई लामा

भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन पिछले एक दशक से लगातार हो रहा हैं. इस साल भी देश- विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं को बेसब्री से परम पावन दलाई लामा के आने का इंतजार है. देश और विदेश से बड़ी तादाद बौद्ध श्रद्धालु आते हैं और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के दर्शन और उनका प्रवचन सुनते हैं. यह संख्या लाखों में चली जाती है.

इस संबंध में टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा है, कि शिड्यूल अभी तक नहीं आने से उम्मीद टूट रही है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा नहीं आए, तो इस पर्यटन सीजन की कमर टूट सकती है और कई तरह के व्यवसाय प्रभावित होगें. हमलोगों ने उनके आगमन को लेकर पत्र लिखा है, कोई जबाब नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास के बाहर फूट-फूटकर रोता नजर आया राजद विधायक, मुकेश रोशन का रोते हुए VIDEO हुआ वायरल