चंडीगढ़। पंजाब में जल्द ही पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं. यह चुनाव अक्टूबर के मध्य के बाद कभी भी हो सकते हैं. इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार संभवतः राज्य सरकार पंचायत संस्थाओं के चुनाव दो पड़ावों में करवाएगी. पहले पड़ाव में सिर्फ सरपंचों और पंचों के चुनाव होंगे. पंजाब सरकार पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव अलग-अलग तौर पर करवाने जा रही है.
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है
राज्य सरकार ने इस बार पंचायत चुनाव के लिए सरपंच पद के आरक्षण में भी बदलाव कर दिया है जिसके लिए अब ब्लॉक को आधार बनाया जाएगा. इससे पहले की बात करें तो जिले को इकाई मानकर आरक्षण का रोस्टर तैयार किया जाता था. ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने पंचायती चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आपको बता दें की राज्य में पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त हो गया था. कार्यकाल पूरा होने के बाद पंचायतों के सभी प्रशासनिक अधिकार डीसी को सौंप दिए गए थे, लेकिन इस बीच लोकसभा चुनाव आ गए थे. इसके चलते चुनाव नहीं हो पाया, लेकिन अब जल्द चुनाव किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक