हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 47 वार्ड में जीत हासिल कर सत्तारुढ़ टीआरएस (58) के बाद दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की पार्टी 43 सीटों पर जीत हासिल कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं कांग्रेस ने 2 वार्डों पर कब्जा जमाया है.

कहने को तो हैदराबाद का नगरीय निकाय चुनाव था, लेकिन जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, देवेंद्र फड़नवीस सहित अन्य बड़े भाजपा नेताओं ने प्रचार किया था, उससे यह चुनाव हाई प्रोफाइल हो गया था.

सुबह जिस तरह के शुरुआती रुझान नजर आए उसमें तो एक बारगी लगा की भाजपा ने पूरा मैदान मार लिया है, लेकिन बाद में जैसे-जैसे दूसरे-तीसरे चरण के चुनाव परिणाम आते गए, टीआरएस अपनी हैदराबाद में मजबूत पकड़ को साबित करती गई, वहीं एआईएमआईएम ने भी कमोबेश पुरानी संख्या 44 के पास रहते हुए अपने वोट बैंक को बचाकर रखने में सफलता पाई.

भाजपा ने इस चुनाव में जहां एक तरफ टीआरएस की ताकत को आधा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर टीडीपी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. कांग्रेस की जैसी स्थिति पिछले चुनाव में थी, वैसी स्थिति इस चुनाव में बनी रही. पार्टी को कुल जमा 2 वार्डों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही,