स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजांह में मुकाबला खेला गया जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रन के बड़े अंतर से हराया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 185 रन का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 138 रन ही बना सकी।

 

दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी जीत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां 185 रन का टारगेट सेट किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से हेटमायर ने 24 गेंद में ताबड़तोड़ 45 रन ठोके अपनी पारी में हेटमायर ने 5 सिक्सर उड़ाए, जबकि महज एक चौका ही लगाया तो वहीं स्टोइनिस ने एक बार फिर से 30 गेंद में 39 रन की पारी खेली, 4 सिक्सर जड़े और एक भी चौका नहीं लगाया, पृथ्वी शॉ 10 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए, पारी में 2 चौका लगाया एक सिक्सर जड़ा, शिखर धवन एक बार फिर से फ्लॉप रहे 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।

 

कप्तान श्रेयस अय्यर थोड़ी अनलकी रहे रन आउट हो गए 18 गेंद में 22 रन की पारी खेली अपनी छोटी सी पारी में 4 चौके जड़े ऋषभ पंत भी रन आउट हो गए वह भी 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए इसके अलावा आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने 8 गेंद में 17 रन की पारी खेली, अपनी इस छोटी सी और अटैकिंग पारी में श्रेयस अय्यर ने दो चौके और एक छक्का लगाया,  हर्षल पटेल ने 15 गेंद में 16 रन बनाए और इस तरह से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 184 रन बनाए।

 

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में ज्योफ्रा आर्चर एक बार फिर से सफल गेंदबाज साबित हुए जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 24 रन खर्च करके तीन विकेट निकाले, युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की और 1 विकेट हासिल किया, आज टाई को मौका मिला था उन्होंने भी एक विकेट हासिल किया, तेवतिया को एक विकेट मिला तो वहीं वरुण धवन भी इस मैच में खेल रहे थे लेकिन दो ओवर्स  में 25 रन लुटाए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

 

फ्लॉप रही राजस्थान की बल्लेबाजी

 

185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही जोस बटलर 8 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान स्टीवन स्मिथ 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए, संजू सैमसन 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए, लोम रोर 2 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जयसवाल जरूर कुछ देर तक एक छोर को संभाले रखे थे लेकिन वह भी 36 गेंद में 34 रन बनाकर स्टोइनिस के बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके अलावा इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सिक्सर किंग राहुल तेवतिया भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके, तेवतिया ने 29 गेंद में 38 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में तेवतिया ने 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया। तेवतिया ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। और इस  तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

 

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी एक बार फिर से शानदार रही, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबादा ने एक बार फिर से 3 विकेट अपने नाम किया, स्टोइनिस और आर अश्विन को 2-2 विकेट मिला, इसके अलावा नोर्त्जे, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल तीनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। और इस तरह से शारजांह जैसे छोटे मैदान में जिस मैदान पर यही राजस्थान रॉय़ल्स की टीम ने 200 के पार का स्कोर भी चेज कर दिया था वहां 185 रन के टारगेट को बचाने में कामयाब हुए और अपनी टीम को एक और जीत दिलाने में कामयाब रहे।

टॉप पर पहुंचा दिल्ली कैपिटल्स

इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बना ली है, दिल्ली कैपिटल्स की ने मौजूदा सीजन में अबतक 6 मैच में 5 जीत हासिल कर लिए हैं तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ रहा है, और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें पोजिशन पर है, राजस्थान की टीम 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ इस पोजिशऩ पर है।