स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में सोमवार को एक ही मुकाबला खेला गया मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच था, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को 59 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों साइड में शानदार खेल दिखाया जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ यह बड़ी जीत दर्ज की, और इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से पॉइंट टेबल में टॉप पोजीशन पर पहुंच गई है दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पांच मैच में चार मैच जीते हैं एक मैच में हार मिली है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम तीसरे नंबर पर बरकरार है, पांच मैच में तीन जीत और दो हार हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का धमाका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन उतरे, दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े महज 6.4 ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इतने रन जोड़े थे, इस दौरान 23 गेंद में 42 रन बनाकर पृथ्वी शॉ आउट हो गए अपनी इस पारी में पृथ्वी ने 5 चौके और 2 सिक्सर लगाए शिखर धवन भी पृथ्वी के आउट होने के बाद ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और 82 रन पर दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा शिखर धवन 28 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए 3 चौके इन्होंने अपनी पारी में लगाए कप्तान श्रेयस अय्यर एक बड़ा शॉट खेला था लेकिन उससे भी जबरदस्त कैच पकड़कर पडिक्कल ने 11 से ज्यादा रन अय्यर को नहीं बनाने दिया श्रेयस अय्यर ने 11 रन बनाए 13 गेंद का सामना किया एक चौका लगाया, एक छोर से रिषभ पंत धीरे-धीरे मैच को आगे बढ़ाते रहें और दूसरे छोर से बल्लेबाजी करने आए थे मार्कस स्टोइनिस उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 26 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी में 6 चौके लगाए वहीं ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 30 रन की पारी खेली अपनी पारी में 3 चौके जड़े को आखिरी में ज्यादा समय तो नहीं मिला खेलने को लेकिन हेटमायर ने भी 7 गेंद में 11 रन बनाए अपनी इस पारी में उन्होंने भी एक सिक्सर लगाया।
आरसीबी की गेंदबाजी फिर फ्लॉप
आरसीबी के गेंदबाजों की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर को छोड़ दें तो सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन खर्च किए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान करते भी नजर आए, इसके अलावा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले मोहम्मद सिराज ने पृथ्वी शा को आउट कर पहला विकेट हासिल किया था और फिर इसके बाद रिषभ पंत को भी मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
कोहली सेना को मिली 10 विकेट से हार
197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही हालांकि फिंच को शुरुआत में ही बैक टू बैक तीन जीवनदान जरूर मिले लेकिन इस जीवनदान को फिंच भुना नहीं सके पहले आर अश्विन ने इनफॉर्म खिलाड़ी पडिक्कल को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो शानदार फॉर्म में चल रहे थे और तीन अर्धशतक लगा चुके थे पडिक्कल का जब विकेट गिरा तो आरसीबी के 20 रन ही बने थे, पडिक्कल इस मैच में 4 रन ही बना सके और वहीं दूसरी ओर फिंच तीन जीवनदान मिलने के बाद भी उसका फायदा नहीं उठा सके 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए हालांकि कप्तान विराट कोहली कुछ देर तक मैदान पर जरूर टिके रहे लेकिन रबादा की एक गेंद पर वह भी आउट हो गए 39 गेंद में 43 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया एबी डी विलियर्स फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इस मैच में नहीं चल पाए 6 गेंद में 9 रन की पारी खेली दो चौके लगाए मोईन अली की बात करें तो 13 गेंद में 11 रन बनाए अपना पहला मैच खेल रहे थे 11 गेंद में 17 रन की पारी वाशिंगटन सुंदर ने खेली, शिवम दुबे ने 12 गेंद में 11 रन बनाए और इस तरह से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर विराट की सेना 137 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी
कैगिसो रबादा ने एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी की, कैगिसो रबादा ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए वहीं नोर्त्जे ने चार ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट लिया आर अश्विन ने चार ओवर में 26 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया। 4 ओवर में 18 रन खर्च करके दो विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किया । हर्षल पटेल जरूर महंगे साबित हुए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला 43 रन लुटाए।