केपटाउन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच केपटाउन में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 124 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
भारत ने जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 304 रन का टागेट रखा। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 40 ओवर में ही 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से जेपी ड्यूमिनी ने जरूर 51 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंडियन गेंदबाजों के सामने एक बार फिर से प्रोटीज टीम बेबस नजर आई। खासकर इंडियन फिरकी जोड़ी का प्रदर्शन एक बार फिर से लाजवाब रहा।
इंडियन गेंदबाजों का प्रदर्शन
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों में इस बार भी कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की फिरकी जोड़ी हिट रही। कुलदीप और चहल दोनों ने टोटल 8 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में कुलदीप ने भी 4 और युजवेंन्द्र ने भी 4 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किया।
युजवेंन्द्र चहल ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिया। चहल ने ड्यूमिनी, क्लासेन, खाया जोंडो और इमरान ताहिर का पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं कुलदीप यादव ने कप्तान एडेन मरक्राम, क्रिस मोरिस, फेहलुकवायो, नगिदी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने हाशिम अमला और जसप्रीत बुमराह को आउट किया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेली। कोहली 159 गेंद में 160 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में कोहली ने 12 चौके और 2 सिक्सर लगाए। कोहली के वनडे करियर का ये 34वां शतक है। कप्तान कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 76 रन की पारी खेली। कोहली और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए बड़ी और अहम साझेदारी हुई। हलांकि शिखर धवन अपने शतक से जरूर चूक गए। इसके अलावा रोहित शर्मा सीरीज के तीसरे वनडे में तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। अजिंक्या रहाणे ने 11 रन बनाए, हार्दिक पंड्या ने 14 रन की पारी खेली। कप्तान धोनी 10 और जाधव 1 रन ही बना सके। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार 19 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की एक ना चली। हलांकि इस मैच में साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 6 विकेट लेने में जरूर कामयाब हुआ । लेकिन टीम इंडिया को 300 पार का टारगेट सेट करने से नहीं रोक सका। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में जेपी ड्यूमिनी 2 विकेट, इसके अलावा कैगिसो रबादा, क्रिस मोरिस, फेहलुकवायो, इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मौजूदा वनडे सीरीज में कोहली का ये दूसरा शतक है।
टीम इंडिया सीरीज में है आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है। केपटाउन में सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला गया। जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा वनडे मैच अब 10 फरवरी को खेला जाएगा। मुकाबला जोहानिसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेला होगा।