स्पोर्ट्स डेस्क- अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कमाल का खेल दिखा रही है। अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। और अब पापुआ न्यू गिनी को ऐसी मात दी है। जिससे हर किसी को समझ आ गया है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली इस टीम को हराना इतना आसान नहीं।
पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया
टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से था। जिसे भारतीय जूनियर्स ने 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए इंडियन खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को रिकॉर्ड सस्ते में समेट दिया। पापुआ न्यू गिनी की टीम 21.5 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंडियन गेंदबाजों का कमाल
भले ही पापुआ न्यू गिनी की टीम कमजोर थी लेकिन इंडियन गेंदबाजों ने इस टीम को 100 रन भी पार नहीं करने दिया। भारतीय टीम की ओर से अनुकूल रॉय ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शिवम मावी को 2 विकेट मिला, तो वहीं नागरकोटि और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
फॉर्म में हैं इंडियन बल्लेबाज
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ कर रहे हैं और पूरे फॉर्म में चल रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 93 रन की पारी खेली। और अब छोटे से स्कोर के बाद भी पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 39 गेंद में नाबाद 57 रन की पारी खेल दी। जिसमें 12 चौके लगाए। जबकि दूसरे छोर से खड़े मनजोत कालरा 9 रन ही बनाकर नाबाद रहे। और इस तरह से भारतीय टीम ने 10 विकेट से एक बार फिर मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अनुकूल रॉय को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस युवा गेंदबाज ने महज 6.5 ओवर में ही 14 रन देकर 5 विकेट निकाले। इस दौरान 2 मैडेन ओवर भी डाले। जिसकी वजह से पापुआ न्यू गिनी की टीम भारतीय टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।