रायपुर। कांग्रेस छोड़कर अजीत जोगी के साथ उनकी नई पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व मंत्री विधानसभा मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माफी भी मांग ली है. उन्होंने बघेल के खिलाफ लगाए विभिन्न आरोपों के लिए खेद जताते हुए कहा है कि मैंने जो भी कुछ आरोप लगाए वो सारे दस्तावेज मुझे जोगी बंगले से ही उपलब्ध कराए गए. उसी आधार पर मैंने जोगी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रेसावार्ता ली और आरोप लगाए.  उन्होंने यह भी कहा कि जोगी कांग्रेस में जाना मेरी राजनीतिक भूल थी. अजीत जोगी ने मुझे कभी अपना नहीं समझा.

पढ़िए वो पत्र जो विधान मिश्रा ने लिखा है-