एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) फेम और इन्फ्लुएंसर नितिभा कौल (Nitibha Kaul) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक साल से छिपा रखे अपने बॉयफ्रेंड का चेहरा भी रिवील कर दिया है. फोटोज में उनके बॉयफ्रेंड उन्हें प्रपोज करते दिख रहे हैं.

प्रपोजल देख हैरान रह गईं नितिभा
बता दें कि नितिभा कौल (Nitibha Kaul) ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के प्रपोजल की फोटोज और वीडियो शेयर किया है. फोटोज में दोनों को फूलों से सजी जगह में देखा जा सकता है. इस दौरान नितिभा ने एक शॉर्ट वाइट ड्रेस और वाइट हील्स पहन रखा है. तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड ने भी लाइट कलर के कपड़े पहन रखें हैं.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
नितिभा ने बताया सबसे आसान हां
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नितिभा कौल (Nitibha Kaul) ने प्रपोजल का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मैंने आज तक जितनी आसानी से ‘हां’ कहा है, यह सबसे आसान था. इस खूबसूरत दिन पर मेरे जीवन के प्यार ने मुझसे हमेशा के लिए शादी का प्रस्ताव रखा कई साल तक देर रात के फोन कॉल, एयरपोर्ट पर विदाई, अनगिनत आंसू और महाद्वीपों व टाइम जोन के पार एक-दूसरे से प्यार करने के बाद, इस पल ने हर पल को सार्थक बना दिया. साथ ही नितिभा ने इसे अपने सपनों का प्रपोजल बताया है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
एक साल से रिलेशनशिप में है कपल
बता दें कि नितिभा कौल (Nitibha Kaul) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक साल से अधिक समय से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थीं. जिसके बाद अब उनके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज कर दिया है. नितिभा कौल (Nitibha Kaul) अक्सर उनके साथ फोटो शेयर करती थी, लेकिन कभी फेस नहीं दिखाया था.


