खुशबू ठाकरे, रायपुर।  रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-13 में इस बार दर्शकों को कैप्टेंसी के टास्क के दौरान रश्मि और विशाल में एक बार फिर से जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत खराब हो जाने के कारण ‘बिग बॉस’ ने उन्हें अलग रुम में रखा है. जिसकी वजह से वे घर की हर गतिविधियों को देख पा रहे है. जिसके चलते बिग बॉस ने उन्हें कैप्टन चुनने के अलावा, कैप्टेंसी के टास्क कटपुतली की पावर भी दी है. कैप्टेंसी के सारे दावेदार रश्मि देसाई, विकास गुप्ता, शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज सभी इनके इसारों पर चलने पर मजबूर है.

शो में पारस छाबड़ा ने रश्मि देसाई को एक ऐसा टास्क दिया जिसमें उन्हें विशाल आदित्य सिंह के साथ उनकी गलती बताते हुए उनसे लड़ाई करनी थी. उसके बाद बाकी बचे कैप्टेंसी के दावेदारों को इस लड़ाई में विशाल के विरोध में बोलने को कहां गया. जिसकी वजह से ये झगड़ा और बड़ गया. लड़ाई के दौरान रश्मि ने आरोप लगाया की एक टास्क के दौरान उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के रोमांस वाले वीडियो पर विशाल आदित्य सिंह ने भद्दा कमेंट किया था. जिसकी वजह से काफी देर तक दोनों की इस बात पर बहस चलती रही.

बिग बॉस के दिखाए गये प्रोमों में पारस छाबड़ा की घर में इन्ट्री होने वाली है. जिसमें वो विशाल कि पोल खोलते दिखाई देंगे. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में यह देखना मजेदार होगा.