दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर शो Bigg Boss 15 दिन-ब-दिन और भी गंभीर होती जा रही है. हर कंटेस्टेंट खुद को प्रूफ करने के साथ-साथ लोगों का दिल जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है. इसी बीच अब खबर मिल रही है कि पूर्व प्रतियोगी Rashmi Desai और उनकी दोस्त Devoleena Bhattacharjee इस सीजन में वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में एंट्री कर सकती है.

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस हफ्ते Bigg Boss House में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो करते हैं. सूत्रों ने कहा कि Rashmi Desai, उनकी दोस्त Devoleena Bhattacharjee और Abhijeet Bichukale अगले हफ्ते या इस सप्ताह के अंत में घर में एंट्री कर सकते हैं. वे सीधे घरवालों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

इसे भी पढ़ें – आमिर खान के साथ काम करना चाहती है पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बताई ये वजह … 

मेकर्स ने घर को VIP और NON VIP जोन में बांटा

बता दें कि रिएलिटी शो Bigg Boss 15 में एक नया ट्वि्स्ट आ गया है. बीते दिनों मेकर्स ने घरवालों को VIP और NON VIP जोन में बांट दिया है. दो ग्रुप में बंटने के बाद शो में कंटेस्टेंट एक दुसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अब ‘Bigg Boss’ के घर में बर्तन और कपड़ों की सफाई को लेकर घमाशान शुरू हो गया है. मेकर्स ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने किया बड़ा खुलासा, 2022 के इस टुर्नामेंट के बाद लेंगे संन्यास … 

तेजस्वी पर पर भड़के जय

इस शो के बीते एपिसोड में हमने देखा कि Tejasswi Prakash दूसरे मेंबर्स पर चिल्ला रही हैं. वह खुद को VIP बता रही हैं और NON VIP सदस्यों के लिए बनाए हुए रूल्स को फॉलो करने के लिए कह रही हैं. हालांकि, Tejasswi की बात कोई सुन नहीं रहा है. इस बीच Jay Bhanushali कहते हैं कि उन्हें Tejasswi की टोन पसंद नहीं आई. वहीं, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन ने बर्तन-कपड़े धोने से इनकार कर दिया है.