बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अब कंटेस्टेंट अपने गेम को और मजबूत बनाने के लिए नई स्ट्रेटजी अपना रहे हैं. शो में अब नया टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने घर में एक नया टास्क कराया था, जिसके लिए घरवालों को दो टीम में बांटा था. इस टास्क में दोनों टीम्स को अविनाश की एक पेंटिंग बनानी थी, साथ ही दूसरे दल की पेंटिंग खराब भी करनी थी. जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) का रौद्र रूप दिखा है.

टास्क में दिखा रजत दलाल को रौद्र रूप

बता दें कि टाइम गॉड के नए टास्क के लिए सबसे पहले सभी घरवालों को दो हिस्सों में बांटा गया. इस टास्क के लिए टीम A में करणवीर, विवियन, चुम, शिल्पा, ईशा, दिग्विजय और श्रुतिका को चुना गया था. वहीं टीम B में रजत, सारा, यामिनी, कशिश और चाहत को रखा गया था. टाइम गॉड बनने के लिए ये टास्क काफी क्रिएटिव टाइप था. इस दौरान दोनों टीम जीतने के लिए अपनी पेंटिंग को बचाने के लिए धक्का मुक्की करते भी दिखाई दिए हैं. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

देखते ही देखते बात ज्यादा गंभीर हो गई और कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे पर रंग फेंकना शुरू कर दिया. इस मौके का फायदा उठाते हुए करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) रजत दलाल (Rajat Dalal) को पूल में धक्का दे देते हैं, जिससे वो काफी भड़क जाते हैं और अजीब हरकतें करने लगते हैं.

इन कंटेस्टेंट को मिलेगा टाइम गॉड बनने का मौका

वहीं, अब खबर मिली है कि अविनाश को टीम ए की परफॉर्मेंस पसंद आई और अब टीम ए के लोग घर के नए टाइम गॉड बनने की दावेदार लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर का नया टाइम गॉड कौन बनता है. हालांकि इसका पता शो के आने वाले एपिसोड में ही लगेगा. इसके साथ ही शो भी तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

इस हफ्ते के नॉमिनेटड कंटेस्टेंट

इस हफ्ते घर से बेघर होने कि लिए एलिमिनेशन में कुल 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हुए हैं. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और यामिनी मल्होत्रा का नाम शामिल हैं.