बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स आपस में टाइम गॉड टास्क के लिए भिड़ते दिख रहे हैं. हर कोई इस टास्क को जीतने के लिए लड़ रहा था. लेकिन टाइम गॉड टास्क के सभी दावेदारों को हराकर श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने टाइम गॉड का ताज अपने सिर पर पहना है.

क्या हुआ टास्क में

बता दें इस टास्क की बात करें तो घरवालों को 2 टीम में बांट दिया जाता है. दोनों टीम को पेंटिंग बनानी है जिसमें से एक जब बनाएगी तो दूसरी टीम उसे रोकेगी. अब इस टास्क में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दरांग जीत जाते हैं और फिर इन कंटेस्टेंट्स में से एक को टाइम गॉड बनना था. ईशा, विवियन साथ में खेल रहे थे वहीं करण वीर भी पूरी मेहनत कर रहे थे जीतने के लिए, लेकिन इन दोनों को हराकर द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) टाइम गॉड बन गई हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

ऐसा है लोगों के रिएक्शन

श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ना सिर्फ टाइम गॉड टास्क जीती हैं. बल्कि उन्हें 2 हफ्ते की इम्युनिटी भी मिल गई है. श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) के टाइम गॉड बनने पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि बिल्कुल सही डिजर्विंग हैं श्रुतिका. एक ने लिखा कि अब तांडव नहीं टॉर्चर होगा दर्शकों के लिए. वहीं एक ने लिखा कि वह इस पोजिशन की हकदार हैं और देखने में मजा आएगा. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

बता दें कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) पहली बार टाइम गॉड बनी हैं. अब तक अरफीन खान, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने हैं. विवियन और रजत तो 2 बार बने हैं.