शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है. फिनाले के करीब आने के साथ-साथ घर के सबसे पुराने रिश्ते विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Esha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की दोस्ती को नजर लग गई. दरअसल, टिकट टू फिनाले का एक टास्क विवियन, ईशा और अविनाश की 90 दिन की दोस्ती पर भारी पड़ गया है. शो का लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है.
टिकट टू फिनाले बना वजह
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि टिकट टू फिनाले टास्क में चुम दरांग (Chum Darang) और विवियन डीसेना के बीच काफी खींचातानी हो जाती है. विवियन डीसेना (Vivian Dsena) कोशिश करते रहे कि चुम इस टास्क को क्विट कर दें, लेकिन चुम लगातार गेम में बनी रहती हैं. नतीजा यह हुआ कि जब विवियन ने चुम की सिल्वर ईंट को गिराने के लिए स्ट्रेचर खींचा तब चुम को चोट लग गई. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
विवियन की एक चूक दोस्ती पर पड़ी भारी
वहीं जब ईशा सिंह (Esha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने चुम दरांग (Chum Darang) पर वीमेन कार्ड प्ले करने का आरोप लगाया, तब करणवीर मेहरा (Karanveer Meha) दोनों से भिड़ गए. जिसके बाद टास्क के विनर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बने. गेम में ट्विस्ट तब आया जब विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को अपनी गलती पर पछतावा हुआ और उन्होंने टिकट टू फिनाले एक्सेप्ट करने से मना कर दिया. विवियन को पछतावा था कि उनकी वजह से चुम को चोट लगी है. उनके इस फैसले ने उन्हें उनके दोस्तों से दूर कर दिया है. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि जब विवियन बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें टिकट टू फिनाले नहीं चाहिए उस वक्त ईशा और अविनाश ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की. जब विवियन ने चुम दरांग से सॉरी बोला तब ईशा सिंह (Esha Singh) ने फूट-फूटकर रोना शुरू कर देती हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
विवियन से टूटी ईशा-अविनाश की दोस्ती
दरअसल, ईशा सिंह (Esha Singh) का कहना था कि उन्होंने अपने दोस्त विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को जिताने के लिए टास्क में काफी मेहनत की थी. लेकिन विवियन ने उनकी कोशिश पर पानी फेर दिया. दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) भी विवियन पर भड़क गए. उनका कहना था कि विवियन की कोई गलती नहीं थी, लेकिन करणवीर मेहरा के ग्रुप की बातों में आकर विवियन ने जीता हुआ मौका गंवा दिया. इस वजह से विवियन, ईशा और अविनाश के रिश्ते में दरार आ गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक