एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हर दिन अलग-अलग तमाशा देखने को मिल रहा है. शो में बीते दिन मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. वहीं, अब हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें बसीर अली (Baseer Ali) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बीच हाथापाई और खूब कहासुनी होते दिखाई दे रहा है.

बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हुई हाथापाई
बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ये प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में बसीर अली (Baseer Ali) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बीच कैप्टेंसी टास्क के दौरान काफी लड़ाई होते देखा जा सकता है. दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान बसीर सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह प्रतियोगी अभिषेक बजाज का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अभिषेक अपना ब्लैकबोर्ड बचा रहे थे. इसी बीच अभिषेक बसीर को धक्का दे देते हैं और वह नाराज हो जाते हैं. फिर दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
बसीर अली ने अभिषेक को कहा लूजर
इसके बाद वीडियो में दखा जा सकता है कि बसीर अली (Baseer Ali) अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) को लूजर कहते नजर आ रहे हैं. दोनों में हाथापाई काफी बढ़ जाती है और स्थिति बेकाबू हो जाती है. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को दूर रहने की चेतावनी देते हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों—रेड और ब्लू—में बांटा था. रेड टीम: मृदुल, प्रणित, अभिषेक, तान्या, अवेज, अमाल, अशनूर और फरहाना थे. तो वहीं, ब्लू टीम: नीलम, कुनिका, बसीर, शहबाज, जीशान, गौरव, नगमा, नेहल और नतालिया थे. वहीं, टास्क में अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने बाजी मारते हुए घर के नए लीडर घोषित कर दिए गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक