रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच की दोस्ती काफी दमदार नजर आई है. शो खत्म होने के बाद भी ये दोस्ती कायम है. हाल ही में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur), अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj), आवेज दरबार (Awez Darbar), नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) और प्रणित मोरे (Pranit More) का एक रीयूनियन हुआ है. इस रीयूनियन का फोटो भी सामने आया है. हालांकि इन फोटोज में शो के विनर गौरव खन्ना नहीं दिख रहे हैं.

अशूनर कौर ने किया पोस्ट
बता दें कि एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सभी हंसते-खेलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें शो के सभी कंटेस्टेंट्स साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे लोग.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सलमान ने अशनूर को किया था शो से बाहर
तान्या मित्तल पर लकड़ी का तख्ता फेंकने की वजह से सलमान खान (Salman Khan) ने अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को घर से बाहर कर दिया गया था. ये फिनाले से ठीक पहले हुआ था. वहींस अपने एक इंटरव्यू में अशनूर ने कहा, ‘मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं. मैं ट्रॉफी जीतने बहुत करीब पहुंच गई थी. सब कुछ बहुत जल्दी और अचानक हुआ. एडिटिंग में पूरा सच नहीं दिखाया गया. मैंने तान्या से माफी भी मांगी थी और कहा था कि मैंने जानबूझकर नहीं किया. मैं बहुत संवेदनशील इंसान हूं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर
बता दें कि शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बने हैं. उनके जीत के बाद पूरा वेन्यू तालियों की गड़गड़ाहट से और हूटिंग से भर गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



