एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की ट्रॉफी जीतने वाले एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अक्सर अपने व्लॉग से फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी जीत को लेकर बात किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि शो को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन उन्हें अब तक वह कार नहीं मिली है, जो उन्हें विजेता बनने पर इनाम के तौर पर दी जानी थी.

गौरव खन्ना ने व्लॉग में किया खुलासा

बता दें कि गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ शो के को-कंटेस्टेंट प्रणित मोरे (Pranit More) भी नजर आ रहे हैं. दोनों बात कर रहे थे तभी गौरव कहते हैं कि – वह अब भी हाथों से खाना खा रहे हैं, जैसे उन्होंने घर के अंदर सीखा था, जबकि प्रणित चम्मच का इस्तेमाल कर रहे थे. तभी अचानक कार का मुद्दा भी निकल जाता है.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

तभी प्रणित मोरे (Pranit More) गौरव से कहते हैं अपनी जीती हुई कार भी उन्हें दे दें, तो इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उन्हें खुद अभी तक वह कार नहीं मिली है. ये सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है. शो के ग्रैंड फिनाले में बताया गया था कि विजेता को नकद इनाम के साथ एक लग्जरी कार भी मिलेगी. लेकिन अभी तक उनके पास नहीं पहुंचे हैं. गौरव खन्ना ने न सिर्फ व्लॉग में यह बात कही, बल्कि उन्होंने फैंस के एक कमेंट को भी पसंद किया, जिसमें कहा गया था कि ऐसा लग रहा है मानो यह व्लॉग खास तौर पर बिग बॉस के मेकर्स को याद दिलाने के लिए बनाया गया हो.