एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को अपने टॉप 8 खिलाड़ी मिल चुके हैं. इस समय घर में टिकट टू फिनाले का टास्क चल रहा है. हाल ही में अब शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और प्रणित मोरे (Pranit More) की लड़ाई होते दिख रही है.

तान्या-प्रणित की होने वाली है लड़ाई

बता दें कि लड़ाई झगड़े और क्लेश से दूर रहने वाले प्रणित मोरे (Pranit More) भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और उनके बीच बहस होती दिख रही है. जिसमें फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) की भी कूद पड़ती है, जो तान्या के सपोर्ट में कहती हैं.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

प्रणित का फरहाना को जवाब

सामने वीडियो में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) कॉमेडियन से कह रही हैं- तुझसे बात कर रही हूं ये अपनी खुशकिस्मती समझ. प्रणित ने भी तान्या की बातों का जवाब दिया. वो कहते हैं- अच्छा तुझसे बात करने ही मैं शो में आया हूं. ये मेरी खुशकिस्मती है. तभी फरहाना बोलीं- तान्या हाथ उठता है तेरा? इंसान वाली शक्ल बनाकर बात किया कर. प्रणित मोरे (Pranit More) ने फरहाना को तान्या का सपोर्ट सिस्टम बुलाया. दोनों हसीनों पर तंज कसते हुए प्रणित ने कहा- ये दोनों डिवाइसेज अब कनेक्ट हो गए हैं. तान्या ने प्रणित को समझाते हुए कहा कि वो ये सब बातें करते हुए अच्छे नहीं लग रहे हैं. वो ये सब क्या कर रहे हैं. ये सब उनपर सूट नहीं कर रहा है. उनका इस घर में कोई वजूद नहीं है. तान्या मित्तल (Tanya Mittal) बोलीं- तुझ जैसे को जवाब नहीं देना पड़े वरना तू इस घर में रोता फिरेगा.

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

बता दें कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ये बात सुनकर प्रणित मोरे (Pranit More) ने तान्या से कहा कि वो भी रोजाना ठोंग करती हैं. तान्या और प्रणित के बीच हुई ये तीखी वार देख लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. प्रणित का यूं तान्या और फरहाना पर वार करना लोगों को पंसद आया है. फिनाले के करीब जिस तरह प्रणित ने अपने गेम को सुधारा है, उसकी लोगों ने तारीफ की है.