मुंबई। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. शो के घर में हर दिन नए विवाद और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में घर की नई कैप्टन फरहाना भट्ट ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा को जोरदार थप्पड़ मार दिया था. इस वाकये ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया बल्कि वीकेंड का वार एपिसोड में भी इस पर चर्चा हुई.

देखें थप्पड़ का वीडियो…
शहबाज की टीम का स्टेटमेंट
इस घटना पर शहबाज की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी. पोस्ट में लिखा गया,
“सिर्फ इसलिए कि शहबाज महिलाओं की इज्जत करता है, इसका मतलब ये नहीं कि वह स्टैंड नहीं ले सकता. चाहता तो इस बात को बड़ा मुद्दा बना सकता था, लेकिन उसने समझदारी दिखाई और दोस्ती निभाई. वह सच्चा दोस्त है, उसे हल्के में मत लेना.”
देखें शहबाज का रिएक्शन:
सलमान खान का रिएक्शन
सलमान खान ने वीकेंड का वार में फरहाना को कड़ी नसीहत देते हुए कहा,
“मैंने देखा कि आपने काफी जोर से मारा था. ये तो शहबाज ने बड़ा मुद्दा नहीं बनाया और तुरंत मूव ऑन कर गया. अगर यही बात किसी और कंटेस्टेंट के साथ होती, तो मामला गंभीर हो जाता और आपको घर से बेघर होना पड़ सकता था. शहबाज ने दोस्ती के नाते आपको बचाया, वरना नतीजा अलग होता.”
शहबाज की वाइल्डकार्ड एंट्री
गौरतलब है कि शहबाज की एंट्री बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड के जरिए हुई है. वह शो के प्रीमियर एपिसोड में शामिल होने वाले थे, लेकिन वोटिंग में मृदुल तिवारी को अधिक वोट मिलने के कारण उनकी एंट्री टल गई थी. अब शो में आते ही शहबाज लगातार चर्चा में बने हुए हैं और सलमान खान भी हर वीकेंड पर उनकी सराहना करते नजर आते हैं.