एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर तरह-तरह के अपडेट सामने आते जा रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें एक्टर राजनीतिक तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. शो का थीम इस बार राजनीति है.

‘ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 वर्षों में’

बता दें कि इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) नेता के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वो कार से उतरकर बिग बॉस की संसद में जाते हैं, जहां लोग संसद की तर्ज पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसे बाद एक्टर कहते हैं ‘ऐसा पहली बार हुआ 18-19 वर्षों में. इस बार बिग बॉस में होगी घरवालों की सरकार. इस बार भी बिग बॉस के घर में लोकतंत्र देखने को मिलेगा. घर में ड्रामा नहीं, ड्रेमोक्रेसी होने वाला है. हर छोटा बड़ा फैसला घर वालों के हाथ में’.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

सामने आए ट्रेलर में जियो हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ जियो हॉटस्टार ने लिखा- ‘इस बार बिग बॉस के घर का ड्रामा होगा – डेमोक्रेजी! इस नए ट्विस्ट के लिए क्या आप हैं तैयार? देखिए #BiggBoss19, 24 अगस्त से, सिर्फ #JioHotstar और @colorstv पर.’ सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, ‘घर वालों वो करो, जो आपको मन हो. बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार’. बिग बॉस 19 कलर्स और जियो हॉटस्टार पर 24 अगस्त से स्ट्रीम होगी.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

पॉलिटिकल है इस बार की थीम

बता दें कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का थीम इस बार पॉलिटिकल होने वाला है. शो में घरवालों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. खबर तो ये भी है कि घर में इस बार कैप्टन नहीं होगा. दोनों ग्रुप वाले चुनाव में भाग लेंगे और जिस टीम के सदस्य को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वह घर का नेता होगा. शो 24 अगस्त से शुरू होने के लिए तैयार है.